Posts

Showing posts from August, 2020

festival Janmastami

Image
वर्ष के अगस्त या सितम्बर महिने में, श्री कृष्ण के जन्म दिवस के अवसर पर कृष्ण जन्माष्टमी, भारत समेत अन्य देशों में मनाया जाता है। यह एक आध्यात्मिक उत्सव तथा हिंदुओं के आस्था का प्रतीक है। इस त्योहार को दो दिन मनाया जाता हैं। श्री कृष्ण के भजन कीर्तन और गीतों के माध्यम से उनका आचरण और कहानियां विश्व विख्यात हो गई है। इस कारणवश श्री कृष्ण के जन्म दिवस को उत्सव के रूप में विश्व भर में मनाया जाता है। यह सनातन धर्म का एक प्रमुख त्योहार है, अतः इस दिवस पर अनेक लोगों द्वारा उपवास भी रखा जाता है। जन्माष्टमी  सत भक्ति करने से ही लाभ मिलेगा जैसे कि गीता जी में कहां है मनमाना करने से कोई लाभ नहीं इसी प्रकार तत्वदर्शी संत के बारे में लिखा है तो तत्व दर्शन संत रामपाल जी महाराज है अधिक जानकारी के लिए देखें साधना चैनल 7:30 से 8:30 तक #जन्माष्टमी -श्री कृष्णा जी पूर्ण परमात्मा नहीं हैं पूरण परमात्मा के बारे में बताया है कि जो तत्वदर्शी संत हो उसकी खोज करो जो जन्म और मरण से छुटकारा दिला सकता है वो तत्व दर्शीसंत रामपाल जी महाराज है  उन्ही की सरण शरण में जाने को कहा है श्री जी कृष्ण ने